एमबीए क्या है? (What is MBA in Hindi?)
एमबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसका फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है जो 2 वर्ष का होता है, यह एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जिसे हम मास्टर डिग्री के नाम से भी जानते हैं. इसमें बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में बताया जाता है एमबीए करने के बाद आप Business Management में अपना करियर बना सकते हैं. क्या आपको पता है कि MBA करने की शुरुआत अमेरिकी के द्वारा किया गया था. इस कोर्स को आज कई देशो में किया जा रहा है है इसमें हमारा भारत देश भी एक है. आप एमबीए करके अपना बिज़नस कर सकते है जैसे आज कई बिज़नेस मार्किट में अच्छे रन कर रहे है – OLA, Uber, MBA Chai Wala, Flipkart इत्यादी.
Benefits of MBA
दोस्तों एमबीए करने के बहूत सारे फायदें है, ये है वो 10 बड़े फायदें जिन्हें आप पढ़ सकते है.
1. MBA के बाद बेहतरीन करियर विकल्प
एमबीए करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी जॉब दोनों कर सकते हैं इसके अलावा आपके सामने बहुत सारे करियर विकल्प होते हैं जो निम्नलिखित हैं- संचार विशेषज्ञ (Communication Specialist), फाइनेंस विशेषज्ञ (Finance Specialist), व्यापार विकास (Business Developer), स्टार्टअप (Start-up), इन्वेस्टमेंट बैंकर (investment Banker) इत्यादी.
एमबीए करने के फायदें
- Communication Specialist : एमबीए करने के बाद आप संचार के क्षेत्र में विशेषज्ञ बन सकते हैं, कंपनी और संगठन के लिए कम्युनिकेशन टीम के सदस्य के रूप में काम कर सकते हैं.
- Finance Specialist : विभिन्न कंपनियों के संगठन के साथ मिलकर आप विभिन्न कंपनियों के मैनेजर कर फाइनेंस कंपनी में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
- Business Developer : व्यापार विकास अधिकारी के रूप में आप कंपनी इसके लिए समय-समय पर कंपनी के साथ मिलकर कंपनी को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं.
- Start-up : MBA करने के बाद आप अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं, आप अपना स्टार्टअप शुरू करके दुसरो को जॉब भी दे सकते है जैसे आज बहूत सारे स्टार्टअप के फाउंडर जॉब दे रहे है जैसे – MBA Chai Wala, OLA, Uber आदि
- Investment Banker : एमबीए करने के बाद आप निवेश बैंकर के तोर पर काम कर सकते है. आप विभिन्न निवेश कंपनियों साथ जुड़कर उनके साथ काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते है.
2. एमबीए करने पर मिलती है अच्छी सैलरी
एमबीए करने पर आपको बेहतर अनुभव के साथ बेहतर सैलरी भी मिलती है एक औसतन एमबीए उम्मीदवार की सैलरी ₹200000 से ₹300000 तक हो सकती है, और यह आपके डिपार्टमेंट के उपर निर्भर करता है की आप किस जॉब पोस्ट पर है. जैसे संचालन प्रबंधन का वेतन ₹700000 से ₹1200000 प्रति वर्ष, सेल्स मैनेजर और मार्केटिंग मैनेजर की सैलरी 400000 से 18 लाख रुपए प्रति वर्ष होता है, राइटर की सैलरी 500000 से 1200000 रुपए तक भी होती है सॉफ्टवेयर डेवलपर की सैलेरी ₹500000 से ₹10000000 तक होती है कुछ और भी बहुत सारे हैं.
3. पर्सनालिटी हो जाती है बेहतर
जैसे की हम सभी जानते हैं हम किसी भी क्षेत्र में हो हमारे पर्सनालिटी हमारे लिए कितना आवश्यक है. अगर हम कही इंटरव्यू देने जाते है तो हमारे लिए पर्सनालिटी जरुरी है और अगर हम किसी से बात करते है तब भी हमारे लिए पर्सनालिटी जरुरी है, MBA करने के दौरान आपको पर्सनालिटी को बेहतर करके के बारे में प्रॉपर जानकारी दिया जाता है. कैसे आप अच्छी तरीके से दूसरे से कम्युनिकेट कर पाएंगे आप किसी को प्रपोजल को कैसे अच्छे तरीके से समझा पाएंगे, आप कैसे ट्रेनिंग दे सकते है कैसे अपनी बात दुसरो को मनवा सकते है, ऐसे बहूत सारे बाते सिखने को मिलता है एमबीए की पढाई के दौरान.
4. सीख सकते है टेक्निकल और टाइम मैनेजमेंट
बिज़नस में जैसा की हम सभी जानते है टाइम मैनेजमेंट कितना जरुरी है. एमबीए के दौरान आपको टाइम मैनेजमेंट के बारे में बताया जाता है जो mba karne ke fayde में से एक है. आप MBA के पढाई के दौरान टेक्निकल बातो को भी सीखेंगे की कैसे आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके टाइम को बचा सकते है. आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा “Time is Money” और यह यह बात उनके लिए सबसे जरुरी है जो बिज़नस करना चाहते है वैसे तो तह सभी क्षेत्र में अप्लाई होता है. (दुनिया के सबसे अमीर आदमी कैसे अपने टाइम को मैनेज करते है जानने के लिए आप नीचे का विडियो देख सकते है.)
5. नेटवर्क बनाने का अवसर
एमबीए करने के दौरान आपको नेटवर्क बनाने का अवसर मिलता है आप सक्सेसफुल बिज़नस मैंन का नेटवर्क बना सकते है. जो आगे चलकर आपके लिए काफी उपयोगी होगा चाहे वह फिनानसिली हो या ज्ञान से आपको मदद करेंगे MBA करने वाले छात्उर का मुख्य मकसद होता है बड़ी कंपनी में जॉब करना है या खुद का बिजनेस करना ऐसे लोगो से दोस्ती बना कर उनके साथ आप भी सक्सेसफुल बन सकते है.
6. एमबीए डिग्री को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है
MBA के बाद आप भारत के अलावा दूसरे देश में भी जाकर जॉब कर सकते हैं या खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है. MBA को अंतरराष्ट्रीय डिग्री का मान्यता प्राप्त हुआ है क्या आप जानते हैं MBA की शुरुआत 19वीं सदी में अमेरिका सीखने की शुरुआत The Warthon School के द्वारा किया गया था अमेरिका में यह बेस्ट डिग्री में से एक है. दोस्तों अगर आप अब भी MBA करने के फायदें के बारे में जानना चाहते है तो आगे पढ़ें.
7. बिज़नेस ज्ञान
एमबीए करने के दौरान आपको वो सभी स्किल्स के बारे में बताया जाता है जो बिज़नेस करने के लिए आवश्यक है. जैसे कम्युनिकेशन स्किल्स, बिज़नस प्लानिंग, वृतीय प्रबंधन कौशल, डिजिटल मार्केटिंग आदि और भी बहूत कुछ. MBA करने के बाद आप एक सफल Employ या सफल बिज़नेसमैंन बन सकते है.
8. लीडरशिप स्किल्स
अपना बिज़नेस करने के लिए लीडरशिप स्किल्स काफी जरुरी है आप कैसे अपने से नीचे को मेन्टेन करते है यह लीडरशिप स्किल्स में बताया जाता है आप इस स्किल्स को सीख कर बिज़नस के आलावा भी कई क्षेत्र में अप्लाई कर सकते है और एक सफल लीडर बन सकते है. अगर आप जॉब करते है तो सम्मान के आलावा इंडिया में mba करने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे वेतन वृद्धि प्राप्त ज्यादा होगी, एक प्रमोशन भी मिलते रहता है कार्य प्रोफाइल बहुत सारे हैं.
9. खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
MBA करने के बाद आपके पास बहुत सारे के विकल्प होते हैं, एमबीए कोर्स करने के बाद आप प्राइवेट संस्था में ले जॉब ले सकते है और सरकारी में सिविल सेवा जैसे बड़े जॉब कर सकते है. उसके साथ आपको ₹7,00,000 प्रति वर्ष से 40,00,000 रुपए प्रति तक की सैलरी मिलती है. लेकिन अगर आप अपना खुद का बिज़नस करते है तो आप इससे कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते है जैसे आज OLA, Uber, MBA Chai Wala Business कर रहा है. जो आज के तारीख में महीने के करोड़े का बिज़नस कर रहे है.
10. Google, Amazon, Flipkart, Microsoft, में जॉब कर सकते है.
MBA के बाद आप Google, Amazon, Flipkart, Microsoft जैसे बड़े कंपनी के जॉब कर सकते है. जैसे की हर एक का बिज़नेस सफल नहीं होता है और बहूत से लोगो का सपना होता है इन जैसे बड़ी कंपनी में जॉब करने का अगर आपका भी है सपना Google, Amazon, Flipkart, Microsoft में जॉब करने का तो MBA कर सकते है. इसके आलावा आप सरकारी जॉब सिविल सर्विस में भी जॉब कर सकते है.
दोस्तों अभी तक हमने MBA Karne Ke Fayde के बारे में जाना तो चलिए अब जानते है एमबीए से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण प्रशन
एमबीए करने से कौन सी जॉब होती है?
MBA करने के बाद आप कई प्रकार के जॉब कर सकते है, एमबीए करने के बाद जॉब के कई विकल्प आपके सामने होते है जैसे – बिज़नस एनालिस्ट, डेटा मैनेजमेंट, डेटा एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, बिज़नेस डेवलपर और इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट आदि और भी बहूत सारे जिन्हें आप कर सकते है.
MBA Karne Ke Fayde
- MBA के बाद बेहतरीन करियर विकल्प
- एमबीए करने पर मिलती है अच्छी सैलरी
- पर्सनैलिटी हो जाती है बेहतर
- सीख सकते है टेक्निकल और टाइम मैनेजमेंट
- नेटवर्क बनाने का अवसर
- एमबीए डिग्री को अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है.
- बिज़नेस ज्ञान
- लीडरशिप स्किल्स
- खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
- MBA करने पर आप Google, Amazon, Flipkart, Microsoft, में जॉब कर सकते है.
एमबीए करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
MBA करने के बाद औसतन सैलरी 5 लाख से 18 लाख रुपये प्रति वर्ष मिलता है, यह वेतन आपके जॉब के उपर निर्भर करना है आप किस डिपार्टमेंट में काम कर रहे है. और आप इस क्षेत्र में थोडा वरिष्ट हो जाते है तो आपको 20 से 50 लाख रुपये तक की सैलरी प्रति वर्ष मिलता है.
क्या एमबीए भविष्य के लिए बेहतर है?
हाँ, एमबीए भविष्य के लिए बेहतर है क्योकि अगर यहाँ आप अपना बिज़नस नहीं कर पाते है तो आप कही अच्छी-खासी सैलरी पर जॉब कर सकते है.
MBA करने के बाद क्या बन सकते है?
एमबीए करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाते है और इसके बाद आप कही जॉब कर सकते है यह अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है.
क्या एमबीए के बाद नौकरी मिल सकती है?
एमबीए के बाद आपको अन्य के तुलना में आसानी से जॉब मिल जाता है आप कई क्षेत्र में जॉब कर सकते है जैसे बैंकिंग, आईटी, व्यसाय और संसाधन आदि